रायपुर. भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के प्रदेश महामंत्री और समस्त मोर्चा प्रभारी भरतलाल वर्मा ने आगामी 3 सितंबर को आयोजित होने वाले भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत के बारे में जानकारी दी. भरतलाल वर्मा ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान का शुभारंभ 2 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के हाथों किया जाएगा. इसके अगले दिन 3 सितंबर को रायपुर के साइंस कॉलेज स्थित दीनदयाल ऑडिटोरियम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के हाथों मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सदस्यता ग्रहण करेंगे और अभियान की शुरुआत करेंगे.
कार्यक्रम में विशेष जिम्मेदारी पिछड़ा वर्ग मोर्चा को दी गई है. इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय भी उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के सभी मंत्री, विधायक, और सांसद भी शामिल होंगे.
वर्मा ने बताया कि सदस्यता अभियान के शुभारंभ के बाद भाजपा के पिछड़ा वर्ग से निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, सांसदों और विधायकों का सम्मान भी किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि ओबीसी मोर्चा को इस कार्यक्रम के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है और इसके प्रचार-प्रसार के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की गई है. वर्मा ने 3 सितंबर को भाजपा सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी की अपील की और कहा कि इस अवसर पर प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे.