राजनांदगांव । श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर जिला सर्व यादव समाज राजनांदगांव के तत्वाधान में 3 दिवसीय ऐतिहासिक आयोजन के पहले दिन बाईक रैली,दूसरे दिन उज्जैन महाकाल यात्रा के तर्ज पर श्री कृष्ण पालकी यात्रा 21 झाँकियों के साथ विशाल शोभा यात्रा के बाद आज रविवार को विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम व यादव गौरव सम्मान के साथ विशाल यादव मेला का आयोजन पद्म श्री गोविंद राम निर्मलकर अडिटोरियम राजनांदगांव में रखा गया है जिसमें जिला के साथ- साथ पड़ोसी जिला के भी स्वजातीय यादव बंधु गण अपनी उपस्थिति देकर यादवी एकता का परिचय देंगे। इस आयोजन के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री .विष्णु देव साय होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह जी करेंगे। विशेष अतिथियों में संतोष पांडे सांसद,मा. मधुसूदन यादव पूर्व सांसद,पद्मश्री फुलबाशन यादव,पवन दागा समाज सेवी आदि भी उपस्थिति देंगे। विशाल यादव मेला के आयोजन में बच्चों के लिए 5 प्रकार के झूलों का लगना चालू हो गया है जिसमें मिंकी माउस,जंपिंग,ढेलवा गोल झूला,राइचुली झूला आदि होंगे। साथ ही छत्तीसगढ़ संस्कृति के मेला-मंढ़ई के पहचान की झांकियाँ भी देखने को मिलेंगे यह अपने आप में एक अलग आयोजन होगा। बच्चों के खिलौने, बेलून, मिठाई आदि भी मिलेंगे। इस यादव मेला में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर की व्यवस्था भी की गई है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: 11 बजे भगवान श्री राधा कृष्ण की विधिवत पूजा अर्चना के साथ होगा। इसी के साथ मूंदरि सांस्कृतिक संस्था बालोद व स्वजातीय बच्चों के विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे व इसी मंच से कलाकार यादव गौरव सम्मान से सम्मानित भी होंगे। जिला के समस्त स्वजातिय बंधु गण अपनी उपस्थिति देकर यादवी एकता का परिचय देंगे।