Royal Enfield Classic 350 2024: रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई Classic 350 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने 12 अगस्त को इस बाइक के अपडेटेड मॉडल को भारत में पेश किया था, और अब इसकी कीमतों का खुलासा भी कर दिया है. नई Classic 350 में कई नए बदलाव और फीचर्स शामिल किए गए हैं. आइए जानें कि इसमें क्या नया है.
नई एलईडी यूनिट्स:
2024 Classic 350 में बल्ब-टाइप हेडलैंप और टाइगर लैंप की जगह एलईडी यूनिट्स दी गई हैं. बाइक में एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर भी नए डिज़ाइन के साथ दिए गए हैं. इसके टॉप स्पेक वेरिएंट में एलईडी टर्न इंडिकेटर शामिल हैं, जबकि निचले वेरिएंट्स में बल्ब इंडिकेटर पहले की तरह ही रहेंगे. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन छोटे एलसीडी स्क्रीन पर अब गियर पोजीशन इंडिकेटर जोड़ा गया है.
सात नए कलर ऑप्शन:
नई Classic 350 में बॉडीवर्क वही रखा गया है, लेकिन Royal Enfield ने इस बार सात नए रंग विकल्प पेश किए हैं. इन रंगों में एमराल्ड, जोधपुर ब्लू, कमांडो सैंड, मद्रास रेड, मेडेलियन ब्रॉन्ज़, सैंड ग्रे और स्टील्थ ब्लैक शामिल हैं. स्टील्थ ब्लैक कलर में स्टैंडर्ड तौर पर अलॉय व्हील्स मिलते हैं, जबकि अन्य वेरिएंट्स में स्पोक व्हील्स दिए गए हैं.
इंजन और तकनीकी विवरण:
2024 Classic 350 में इंजन के मामले में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें वही पुराना 349cc सिंगल-सिलेंडर J-सीरीज़ इंजन मिलेगा, जो 6,100rpm पर 20.2bhp की पावर और 4,000rpm पर 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है. यह इंजन एक पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है.
अन्य फीचर्स:
नई Classic 350 में 18-इंच के व्हील्स, अप-साइड-डाउन फ्रंट सस्पेंशन, डुअल स्प्रिंग और दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. निचले वेरिएंट्स में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेकिंग सेटअप मिलता है.
यह नई Royal Enfield Classic 350 अपने नए फीचर्स और कलर ऑप्शन के साथ एक नई लुक और बेहतर अनुभव प्रदान करती है.