दिल्ली में आम आदमी पार्टी के ‘आपका विधायक-आपके द्वार’ अभियान की शुरुआत

नई दिल्ली . दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी ने रविवार से ‘आपका विधायक-आपके द्वार’ अभियान की शुरुआत की.

पहले दिन शालीमार बाग, बवाना, पालम, महरौली, सुल्तानपुरी, ब्रिजवास, कोंडली, विकासपुरी, मादीपुर, तिमारपुर मंडल में विधायकों ने बैठक कर जनता से संवाद किया. इसमें एक तरफ सरकार की ओर से किए गए कार्यों की जानकारी दी गई तो वहीं उनकी समस्याएं भी सुनी गई. AAP के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडे ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को गति देने के लिए यह अभियान शुरू किया है.

इसका उद्देश्य दिल्ली की जनता से संवाद कर उन्हें सरकार द्वारा पिछले 5 वर्षों में किए गए कार्यों की जानकारी देना है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में ‘मंडल’ उन मतदान केंद्रों या उन स्कूलों को कहा जाता है, जहां वोट डाले जाते हैं. इसके तहत 8 से 10 बूथ आते हैं. चुनावी अभियान के तहत उनके विधायक लोगों के बीच जाकर पार्टी द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी मंडल स्तर पर लोगों को दे रहे हैं. सभी 2800 मंडलों में इन बैठकों की प्रक्रिया अगले 1 महीने में पूरी कर ली जाएगी.

error: Content is protected !!