आदमखोर भेड़ियों का आतंक जारी, अब तक 10 लोगों की गई जान, जिंदा या मुर्दा ठिकाने लगाने के निर्देश

बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़ियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. इन भेड़ियों की बढ़ती संख्या और लगातार हमलों ने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है. अब तक आदमखोर भेड़ियों के हमलों में 10 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें ज्यादातर मासूम बच्चे शामिल हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बाद वन विभाग ने प्रभावी कार्रवाई शुरू की है. वन विभाग ने बहराइच और आसपास के क्षेत्रों में 9 शूटरों की एक विशेष टीम बनाई है. इनमें 6 शूटर वन विभाग के और 3 पुलिस विभाग के हैं. इन शूटरों को तीन बड़े दलों में बांटा गया है और एक रिजर्व टीम भी तैयार रखी गई है. ये दल आदमखोर भेड़ियों की पहचान और पकड़ के लिए लगातार निगरानी रखे हुए हैं.

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार बहराइच जिले में 6 भेड़ियों की पहचान की गई थी, जिनमें से 4 को पकड़ लिया गया है. हालांकि, दो भेड़ियों की तलाश जारी है. भेड़ियों के बढ़ते हमलों को देखते हुए वन विभाग ने आदमखोर भेड़ियों को तुरंत पकड़ने के निर्देश दिए हैं. यदि भेड़ियों को पकड़ने में कोई बाधा आई, तो उन्हें गोली मारने की भी अनुमति दी गई है.

गोली मारने के आदेश

वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरुण सक्सेना ने भी बहराइच की स्थिति की समीक्षा की और आदमखोर भेड़ियों को हर हाल में पकड़ने के निर्देश दिए हैं. मंत्री ने कहा कि वन विभाग की टीमें प्राथमिकता के आधार पर आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने का प्रयास कर रही हैं और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें गोली मारने के आदेश भी दिए गए हैं.

बहराइच के महसी तहसील क्षेत्र में भेड़ियों के हमले का सबसे ज्यादा प्रभाव देखा गया है. यहां भेड़ियों ने 7 बच्चों समेत 8 लोगों की जान ले ली है और 36 लोगों को गंभीर रूप से घायल किया है. हाल ही में आदमखोर भेड़ियों ने एक 5 साल की बच्ची पर हमला किया था, लेकिन शोर मचाने के कारण वह बच्ची को घायल कर भाग गए.

error: Content is protected !!