ऑपरेशन अमानत के तहत रेलवे सुरक्षा बल ने गुम हुए मोबाईल को लौटाया

राजनांदगांव। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा “ऑपरेशन अमानत के तहत कल सउनि डी.बी. मेश्राम व स्टाफ रात्रिकालीन गश्त के दौरान समय लगभग 04.30 बजे रेलवे स्टेशन राजनांदगांव प्रथम श्रेणी यात्री प्रतीक्षालय में 01 नग वन प्लस 7 प्रो कीमत 30000 रू. चार्ज पर लगा पाया गया। कुछ समय उक्त मोबाईल पर कॉल आने पर उन्होंने अपना नाम ठाकुरचंद जैन बताया तथा उक्त मोबाईल उनकी बेटी का है, जो कि गाडी संख्या-12860 एक्सप्रेस में पीएनआर. नं.-656-2828725 टाटानगर से राजनांदगांव आयी थी। यात्री प्रतीक्षालय में प्रतीक्षा के दौरान अपना उक्त मोबाईल जल्दबाजी में भूल गई है। इस पर उन्हें बताया गया कि उनका मोबाईल रेसुब पोस्ट राजनांदगांव में सुरक्षित रखा गया है। पश्चात् समय लगभग 11.00 बजे ठाकुरचंद जैन अपनी पुत्री कुमारी सोनल जैन के साथ रेसुब में उपस्थित हुये तथा उक्त मोबाईल के संबंध में पूछताछ करने पर उन्हें उनका मोबाईल दिखाया गया, जिसे उन्होंने अपना होना बताया। उक्त मोबाईल को सुपुर्द देने हेतु एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किये, जिस पर उक्त मोबाईल पूर्ण पुष्टि, सत्यापन उपरांत उपस्थित गवाहां के समक्ष सही सलामत सुपुर्द किया गया। उक्त कार्य के लिये यात्री द्वारा रेसु.ब. की प्रशंसा की गई।

 

error: Content is protected !!