एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ‘रामायण’ में डबल रोल निभाएंगे. उनकी एक भूमिका निश्चित रूप से मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम की होगी. एक और किरदार जो वह निभाएंगे वह एक ऐसे व्यक्ति का है जिसका घमंड एक बार भगवान राम ने अपनी ताकत और बुद्धि से तोड़ दिया था.
रणबीर कपूर डबल रोल में नजर आएंगे
भगवान राम को विष्णु का अवतार कहा जाता है. वहीं भगवान विष्णु के एक अन्य अवतार को परशुराम भी कहा जाता है. खबरें हैं कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) फिल्म रामायण में राम और परशुराम का किरदार निभाएंगे. एक रिपोर्ट है कि भगवान राम ने परशुराम द्वारा चुनौती दिए जाने पर शिव के धनुष पिनाक को तोड़ दिया था. इसके बाद परशुराम ने उन्हें बताया कि वह विष्णु के अवतार हैं.
ये होगा अमिताभ बच्चन का रोल
पिछले कुछ दिनों से रामायण में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के होने की चर्चा हो रही है. कहा जा रहा था कि वह राजा दशरथ का किरदार निभाएंगे. लेकिन अब इसके अस्तित्व को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है. दिग्गज अभिनेता भले ही पर्दे पर नजर नहीं आएंगे, लेकिन वॉइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर वह प्रशंसकों से जरूर जुड़े रहेंगे. जटायु के किरदार को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी आवाज देंगे. हालांकि, ये सिर्फ एक कैमियो होगा, लेकिन बेहद अहम होगा. इसके अलावा मेकर्स अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आंखों का भी कुछ रोल पर्दे पर दिखा सकते हैं.
एक्टर रावण का किरदार निभाएंगे
पिछले कुछ समय से केजीएफ स्टार यश (Yash) के रावण का किरदार निभाने को लेकर काफी चर्चा हो रही है. यह कंफर्म हो चुका है कि यश पीपिंग मून की कहानी में रावण का किरदार निभाएंगे.