राजनांदगांव। आने वाले कुछ दिनों में विसर्जन झांकियों के दौरान बड़ी तादाद में धुमाल व डीजे वालों की ज़रूरत तकरीबन सभी समिति वालों को पड़ती है लेकिन ऐन झांकी के पहले डीजे संचालकों का हड़ताल में चले जाना झांकी के खुशनुमा माहौल को खराब करने जैसा होगा ।
दक्षिण मण्डल भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक जैनम बैद ने जारी बयान में कहा कि संस्कारधानी हॉकी और झांकी के लिए जानी जाती है लेकिन अब इस वर्ष प्रशासन के अड़ियल रवैये के कारण झांकी में ग्रहण लगने की स्तिथि निर्मित हो चुकी है ।
जैनम बैद ने कहा कि साउंड के डेसिबल को कम ज्यादा कर के और समय सीमा को समाप्त कर के प्रशासन को इस समस्या का माकूल हल निकालना चाहिए।
जैनम बैद ने कहा कि राजनांदगांव में दर्जनों झांकियां निकलती हैं और बाहर बाहर से लोग इसे देखने आते हैं लेकिन जब डीजे और धुमाल पर ही पाबंदी लगा दी जाएगी तो वो मजा नही रहे जाएगा। इस मामले में प्रशासन को बैठ कर इनकी समस्याओं को सुन कर उचित हल निकाला जाना चाहिए।
जैनम बैद ने कहा कि जहां साल भर हर मौकों पर डीजे बजाए जाते हैं वहीं मुख्य झांकी के समय इन पर लगाम लगाना और हड़ताल को खतम नही करवाना गलत होगा।
जैनम बैद ने कहा कि हर जगह बैंड बाजा या धुमाल लगाना संभव नही है । ज्यादातर झांकियों में डीजे की वजह से ही युवा वर्ग आकर्षित होते हैं ऐसे में उनके हड़ताल में चले जाने से लाखों रुपये लगा कर बनाई गई झांकी का मजा किरकिरा हो जायेगा।
जैनम ने प्रशासन को आगे आ कर इस मामले को खत्म करने की मांग की है।