रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबंधा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां फुंडहर इलाके के छोकरा नाले में मछली पकड़ते समय बच्चों को 84 जिंदा कारतूस मिले। ये कारतूस घातक हथियारों जैसे इंसास, एमएएमके, और थ्री नॉट थ्री के बताए जा रहे हैं। बच्चों को खेलते हुए कारतूस मिले, जिसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और कारतूस को अपने कब्जे में ले लिया।
शुक्रवार शाम फुंडहर स्थित ग्रैंड केन्यान होटल के पास छोकरा नाले में बच्चे मछली पकड़ने गए थे। इस दौरान जिंदा कारतूस उनके हाथ लग गई। वह उसी खेल रहे थे। इसकी सूचना पुलिस तक पहुंची। इसके बाद पुलिस और फारेंसिक की टीम मौके पर पहुंचकर कारतूस को अपने कब्जे में लिया।
इतनी बड़ी मात्रा में आखिर लावारिस हालत में कारतूस कैसे पहुंचे। पुलिस मौके पर लगे आस-पास सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर रही है। एसएसपी संतोष सिंह ने कारतूस मिलने की घटना की गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए हैं।
देररात तक जारी रहा अभियान
छोकरा लाने के पास से जहां से बच्चों ने कारतूस बरामद किए हैं, वहां देररात तक पुलिस का खोज-बीन अभियान जारी रहा। जिंदा कारतूसों के मिलने की संख्या बढ़ सकती है।
सुरक्षा बलों के कारतूस
पुलिस अफसर के अनुसार बच्चे नाले में मछली पकड़ने गए थे, तब उनकी जाली में कारतूस फंसा। पुलिस ने जो कारतूस जब्त की है। उक्त कारतूस सुरक्षा बलों द्वारा उपयोग की जाने वाली है।