उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हापुड और नोएडा की जनता को जन चौपाल कार्यक्रम के जरिए संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी और इसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर प्रहार किया। कोरोना टीके को बीजेपी का टीका बता चुके अखिलेश यादव पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजनीतिक के गंदे खेल में डूबे लोग जनता की जिंदगी से खिलवाड़ करने से भी नहीं चूके।
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में 100 फीसदी लोगों को कोरोना का कम से कम एक टीका लग चुका है। 70 फीसदी लोगों को दोनों टीके लग चुके हैं। पीएम ने कहा, ”यह उन लोगों को जवाब है जो अफवाह फैलाकर, कभी वैक्सीन पर प्रश्नचिहन्न लगा देते थे। लोगों को डरा रहे थे। जरा सोचिए जिन लोगों ने वैक्सीन के खिलाफ अफवाह फैलाई, सामान्य लोगों के मन को विचलित किया, आपका मेरी बात में भरोसा था, आप वैक्सीन के लिए आगे आए, लेकिन इस तरह की वृकृत मानसिकता के साथ जो बात बताई गई थी, वह लोगों ने मान ली होती, लोगों को टीके नहीं लगे होते और ओमिक्रॉन आता तो क्या होता? राजनीति की गंदी हरकतों में डूबे लोग मानव के जीवन से खेलने से भी नहीं बचे और अफवाह फैला दी। वैक्सीन लगवा ली। आपने भी देश को बचाने में मदद की है। आ लोगों ने ऐसे लोगों को दो टूक समझा दिया है कि समाजवादी झूठ एक पल भी टिक नहीं सकता है।”