अब शासकीय विभागों में चलेगा देवभोग ब्रांड का ही दूध

नांदगांव भी पहुंचा सरकारी फरमान

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के शासकीय विभागों में अब छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ द्वारा उत्पादित देवभोग ब्रांड का ही दूध चलेगा। इसके लिये राज्य शासन का पत्र कलेक्टोरेट पहुंचा है। ऐसा करने का उद्देश्य इस महासंघ के दुग्ध उत्पादकों को लाभ पहुंचाना है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य दुग्त महासंघ द्वारा उत्पादित देवभोग दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों का उपयोग शासकीय कार्य कलापां ंमें किये जाने हेतु खरीदी किये जाने के लिये समय-समय पर राज्य शासन द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं। छत्तीसगढ़ भंडार क्रय नियम 2002 (यथा संशोधित 2020) के नियम 8.4- यदि राज्य शासन के किसी विभाग द्वारा संचालित विभागीय निर्माण इकाइयां सामग्री का निर्माण करती हैं तो ऐसी निर्माणकर्ता इकाई से सामग्री क्रय किया जा सकेगा जिसके लिये पृथक से निविदा बुलाना आवश्यक नहीं होगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित किया गया है कि राज्य शासन के समस्त विभागों में आवश्यकतानुसार छत्तीसगढ़ दुग्ध महासंघ के देवभोग ब्रांड के उत्पादों का क्रय किया जाये।

 

error: Content is protected !!