Rahul Gandhi In Kashmir: पुंछ में कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रैली की। इस दौरान राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा, आरएसएस देश भर में नफरत और हिंसा फैला रहे हैं। वे केवल नफरत फैलाना जानते हैं और उनकी राजनीति नफरत की है। आप सभी जानते हैं कि नफरत को नफरत देकर खत्म नहीं किया जा सकता, बल्कि प्यार से खत्म किया जा सकता है।बात दें, 25 सितंबर को जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान होना है।
बीजेपी और आरएसएस नफरत फैलाती है
यहां राहुल गांधी ने कहा कि ‘आप जानते हैं कि बीजेपी और आरएसएस के लोग जहां भी जाते हैं तो ये नफरत फैलाते हैं। ये भाई को भाई से लड़ाते हैं। ये सिर्फ नफरत फैलाना जानते हैं। इनकी राजनीति भी नफरत की राजनीति है। आपने देखा होगा कि अगर कोई नफरत करता है तो उसको नफरत से नहीं सिर्फ मोहब्बत से काटा जा सकता है और इसलिए ये जो विचारधारा की लड़ाई है, एक तरफ नफरत फैलान वाले लोग हैं और दूसरी तरफ मोहब्बत की दुकान खोलने वाले लोग हैं। कश्मीर से कन्याकुमारी तक चले फिर मणिपुर से महाराष्ट्र तक चले, इसका एक ही मैसेज था कि नफरत से किसी का फायदा नहीं होता है।’
अब पहले वाले मोदी नहीं हैं
उन्होंने कहा, ‘आपने देखा होगा पहले जो नरेंद्र मोदी थे, 56इंच के छाती वाले, साफ दिखता है कि वो जो पहले नरेंद्र मोदी थे वो आज नरेंद्र मोदी नहीं बचा है। आज विपक्ष जो भी करवाना चाहता है, हम करवा देते हैं। वो कानून लाते हैं, हम उनके सामने खड़े हो जाते हैं, वो नया कानून लाते हैं। अब उनका कॉन्फिडेंस खत्म हो गया है। नरेंद्र मोदी की साइकोलॉजी को हमने तोड़ दिया है। ये बात उनके चेहरे पर साफ दिखती है। इलेक्शन के दौरान उन्होंने कहा कि मैं तो बॉयोलॉजिकल हूं ही नहीं, मेरा डायरेक्ट कनेक्शन ऊपर है, मैं डायरेक्ट बात करता हूं तो ये प्रेशर दिखता है कि इंडिया गठबंधन ने नरेंद्र मोदी को साइकोलॉजिकली तोड़ दिया। हमने बिना नफरत किए नफरत को हराने का काम किया है।’
पहली बार किसी राज्य को यूनियन टेरेटरी बना दिया
राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘हिंदूस्तान में यूनियन टेरेटरी को स्टेट में बदला गया है, ऐसा बहुत बार हुआ है, स्टेट के दो भाग भी किए गए हैं, लेकिन पहली बार स्टेट को यहां यूनियन टेरेटरी बनाया गया है। आपका जो लोकतांत्रिक हक है वो आपसे छीना गया है। पहली बार एक स्टेट से कहा गया कि आप अब स्टेट नहीं रहोगे आप यूनियन टेरेटरी बनोगे, इसलिए हमारी पहली मांग है कि आपका स्टेट आपको वापस दिया जाए। हम इनपर दबाव डालेंगे और इनसे काम करवाएंगे, अगर ये लोग काम नहीं करेंगे तो ये काम हम पूरा करेंगे।’