अखिलेश यादव, जयंत चौधरी सहित 400 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, आचार संहिता के उल्लंघन का है आरोप

यूपी में विधानसभा चुनावों में नियमों के उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग सख्त हो गया है. उसने  गुरुवार को समाजवादी पार्टी-आरएलडी के गठबंधन वाली रैली में जनयात्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के अध्यक्ष जयंत चौधरी, समाजवादी प्रार्टी के दादरी विधानसभा प्रत्याशी राजकुमार भाटी, समाजवादी प्रार्टी के गौतमबुद्धनगर जिला अध्यक्ष इंद्र प्रधान व अन्य 300-400 के विरूद्ध नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है.

ग्रेटर नोएडा में कल बीती रात समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरजेडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने दादरी में जनयात्रा निकाली थी. जनयात्रा के दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी. जिसमें कोविड प्रोटोकॉल का जमकर उल्लंघन किया गया था.

रैली में जमकर हुई थी आतिशबाजी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वहां पर आतिशबाजी भी जमकर की गई थी. मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग के अधिकारियों ने थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस, कोविड प्रोटोकॉल व आचार संहिता का उल्लघन करने की घटना का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है.

महामारी अधिनियम समेत कई अन्य धाराओं में दर्ज किया गया वाद

अधिकारियों द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार गौतमबुद्ध नगर के थाना दादरी में मु0अ0सं0 78/2022 धारा 188, 269, 270 भादवि व 3/4 महामारी अधिनियम के तहत समाजवादी प्रार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय लोकदल प्रार्टी के अध्यक्ष जयंत चौधरी, समाजवादी प्रार्टी के दादरी विधानसभा प्रत्याशी राजकुमार भाटी, समाजवादी प्रार्टी के गौतमबुद्धनगर जिला अध्यक्ष इन्द्र प्रधान व अन्य 300-400 लोगों के विरूद्ध वाद पंजीकृत किया गया है. आयोग ने कहा इस मामले में हम जल्द ही कार्रवाई करेंगे

10 फरवरी को यूपी में होगी प्रथम चरण के चुनावों की वोटिंग

आपको बता दें यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसमें पश्चिमी उत्तरप्रदेश में 10 फरवरी को विधानसभा चुनाव है जिसको लेकर इस समय वहां के सियासी माहौल में घमासान मचा हुआ है. चुनाव प्रचार में सभी दल अपने अपने अनुसार मतदाताओं को लुभाने में लगे हुये हैं. उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं. यूपी में सात चरणों में चुनाव होंगे और इसका रिजल्ट 10 मार्च को आयेगा.

 

 

error: Content is protected !!