सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर ग्रामीणों में आक्रोश

राजनांदगांव। जिले के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गर्रापार केआश्रित ग्राम खोरा टोला,जोशीलमती,  फगड़ूटोला दंतर गुण्डरा ,राजाटोला अलीवारा देसिंग टोला, आमाटोला, मांझी टोला, सिंघाभेड़ी, गर्रापार, खोरा टोला, मांझीटोला,बीटाल, कोलियारी, कोलिहालमती,पठान ढोड़गी,थैली टोला, दतरेंगा टोला, मावलीचुवा, केशाल, दैहान, हर्राटोला, चिरचारी, बेलर गोंदी सहित आसपास के लगभग 40 से 50 गांवों के ग्रामीणों द्वारा मांग किया गया है कि छुरिया विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गर्रापार केआश्रित ग्राम खोराटोला से ग्राम पंचायत रैनू टोला के आश्रित ग्राम चौकी खोराटोला की दूरी मात्र एक किलो मीटर दूरी पर सड़क डामरीकरण नहीं होने के कारण आस पास गांव के किसानों एवं पढ़ने वाले बच्चों को आवागमन में काफी दिनों से असुविधा हो रही है।जिसके कारण आस पास के ग्रामीणजन नाराज़ हैं।

उक्त सड़क मार्ग आवागमन की द्रष्टि कोण से प्रमुख एवं प्रचलित रास्ता है।इस प्रमुख रास्ता के छोड़ अन्य और कोई भी रास्ता नहीं है। उक्त शेष एक किलो मीटर सड़क को डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य हेतु आसपास के ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही है। लेकिन आज पर्यन्त स्वीकृत नहीं होने से आस पास गांव के ग्रामीण जनो में रोष व्याप्त है। उक्त सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति की मांग हेतु सांसद संतोष पांडेय , पूर्व सांसद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव एवं जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य की मांग की है। सड़क निर्माण कार्य स्वीकृति प्राप्त नहीं होने की स्थिति में आसपास के लगभग 40 से 50 गांवों के ग्रामीणों द्वारा बांधा बाजार में चक्का जाम की चेतावनी दी है। सड़क निर्माण कार्य के मांग करने वाले में प्रमुख रूप से हिरेंद्र साहू, सरपंच बालमुकुंद कुंजाम, कोमल साहू, संतोष कुमार,लोमनसिंह धुर्वे, रामकुमार साहू, यादव राम साहू,दया दास पटेल, तुलसीराम,भानू ,लक्षमण,परस राम,प्रकाश,बसंत, मदन लाल साहू,ताजू राम साहू, कुंदन साहू, बालाराम,सुखियारिन बाई,बनिहारिन बाई, इन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, चित्रांगन साहू जी, कृष्णा राम चन्द्र वंशी,परदेशी राम उईके, भारत लाल, जगदीश डहरे, गणेश राम,परस कोर्राम हिरसिंग, रेवाराम,नागेश पोर्ते, खिलेश्वर पोर्ते,इन्दू राम,नरशू साहू,पुरण साहू,मोहित भक्ता, पन्नालाल, राजेश कस्तूरे, चंद्रभान,भागवत कस्तूरे, सहित आसपास के ग्रामीणों ने मांग किया गया है।

error: Content is protected !!