शेयर बाजार छू रहा नई ऊंचाई , 26000 के पार पहली बार पहुंची निफ्टी

Stock Market New Feat: भारतीय शेयर बाजार ने नई ऊंचाई को हासिल कर लिया है। बता दें कि पहली बार भारतीय शेयर बाजार ने 26000 का आंकड़ा पार कर लिया है। ये उपलब्धि निफ्टी ने 37 ट्रेडिंग सेशन में हासिल किया है। बता दें कि ट्रेडिंग सेशन के दौरान आंकड़ा 25,000 से 26,000 तक पहुंच गया। बता दें कि ये आंकड़ा दोपहर तीन बजे देखा गया। तब ये आंकड़ा 26,000.55 था।
एस्ट्राजेनेका के शेयर में उछाल         
दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका के शेयर में खूब उछाल देखने को मिल रहा है। कंपनी के शेयर में 12 फीसदी का उछाल आया है। इसमें 11.23 फीसदी चढ़कर 7506 रुपए हो गए। कंपनी को भारत में कैंसर क दवा लॉन्च करने के बाद इसमें जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। वहीं, मेटल शेयरों में भी जोरदार उछाल देखने को मिला है। बता दें कि चीन में आरआरआर घटने के बाद की खबरों ने मेटल  शेयरो में चमक बढ़ा दी है। इसके अलावा टाटा स्टील, एनएमडीसी, हिंडाल्को जैसे शेयरों में भी जोरदार उछाल देखने को मिला।
बीएसई ने भी तोड़ा रिकॉर्ड  
बीएसई सेंसेक्स ने 85,163.23 का उच्चतम आंकड़ा छू लिया है  ये ऑलटाइम हाई लेवल भी है।  बैंक निफ्टी में 54,247.70 का नया लाइफटाईम हाई देखा गया है। बता दें कि ये शेयर बाजार को नई तेजी दिला रहा है। बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 476.01 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। हालांकि इसके लेवल में ज्यादा बदलाव नहीं देखा जा रहा है क्योंकि, ये कल यानी 23 सितंबर को 476.17 लाख करोड़ रुपये पर क्लोजिंग के समय दिखा गया था।
सेक्टोरल फंड पर देखें तो मेडल इंडेक्स तीन फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.5 फीसदी, पावर इंडेक्स 1.5 फीसदी की बढ़त रही। वहीं, दूसरी तरफ पीएसयू बैंक, एफएमसीजी बैंक और टेलीकॉम इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!