NEET UG-PG में संपत्ति बांड हटाने की मांग, UDFACG ने स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल को सौंपा ज्ञापन

 रायपुर। यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट एसोसिएशन सीजी (UDFACG) ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल को ज्ञापन सौंपा है। इसमें NEET UG-PG में प्रवेश के दौरान ली जाने वाली संपत्ति बांड को हटाने की मांग की है।

UDFACG के डॉ. हीरा सिंह और डॉ. गंधर्व पांडे ने बताया रेगुलर डॉक्टर्स, जो पीजी पढ़ाई कर रहे उनको 3 वर्ष का सवैतनिक अध्ययन अवकाश दिया जाए। उन्होंने कहा कि पीजी रेसिडेंट की 24 घंटे ड्यूटी बाद अवकाश दिया जाए। साथ ही सप्ताह में कम से कम एक अवकाश दिए जाने की मांग भी की है।

⁠मांग पत्र में यह कहा गया है कि बांडेड डॉक्टर्स, जो पीजी पढ़ाई के लिए एडमिशन ले रहे हैं उनको NOC के लिए 25 लाख रुपए की प्रॉपर्टी शासन के अधीन रखने का प्रावधान है उस नियम को हटाया जाए।

error: Content is protected !!