राजनांदगांव। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा में निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की उपस्थिति में साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री उमाशंकर साहू सरपंच ग्राम पंचायत मेघा, अध्यक्षता साला समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार साहू ने की इस अवसर पर शाला के प्राचार्य ने बताया कि सत्र 2024 25 में पंजीकृत कक्षा नवमी के 18 छात्रों को इस वर्ष निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत साइकिल प्रधान किया गया। छात्रों को साइकिल मिलने से वे प्रसन्न नजर आए क्योंकि उनको स्कूल आने में सुविधा होगी। धर्मेन्द्र कुमार साहू ने शुभकामनाओं के साथ शासन के योजनाओं को सराहा । सरपंच उमाशंकर साहू छात्रों की हौसला बुलंद किया एवं नियमित विद्यालय आने के लिए एवं निरंतर आगे बढ़ाने व उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर समिति के सदस्य संतोष साहू, हाफिज बेग, पुरुषोत्तम राजेश साहू, ताराचंद सोनी, दीनदयाल साहू, कुमारी रिंकी ध्रुव , प्रेमलता सोनी एवं विद्यालय के प्राचार्य सुरेश कुमार साहू, व्याख्याता अवध राम साहू ,भावना चावड़ा, किरण साहू, जयंत कुमार साहू, टुकेश्वरी साहू, प्रीतम लाल, अमित कुमार, , कीर्ति लता, विद्या साहू, नंदकिशोर, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।