Redmi Watch 5 Lite हुई लॉन्च, दमदार स्पेक्स वाली वॉच का चेक करें दाम

टेक्नोलॉजी डेस्क। शाओमी ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Redmi Watch 5 Lite लॉन्च की है। इस वॉच को कंपनी 1.96 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाती है। वॉच इन बिल्ट जीपीएस ट्रैकर के साथ आती है। Redmi Watch 5 Lite को कंपनी ब्लैक और लाइट गोल्ड कलर में लाया गया है। स्मार्ट वॉच 3,999 रुपये में लॉन्च हुई है। हालांकि, ऑफर के साथ इस वॉच को 3,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वॉच आज रात 12 बजे से mi.com से खरीदी जा सकेगी।

Redmi Watch 5 Lite वॉच के स्पेक्स

  • वॉच 1.96 इंच (410 x 502 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन 600 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ आती है।
  • रेडमी वॉच 200+ वॉच फेस, 50+ कस्टमाइज़ेबल और 30+ AOD स्क्रीन के साथ आती है।
  • रेडमी वॉच को हार्ट रेट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप के साथ आती है।
  • कॉलिंग के लिए वॉच बिल्ट-इन माइक्रोफ़ोन और स्पीकर, क्लियर कॉल के लिए 2-माइक ENC के साथ आती है।
  • वॉच एक्टिविटी ट्रैकिंग, नींद और स्ट्रैस की निगरानी, ​​पीरियड साइकिल की निगरानी फीचर के साथ आती है।
  • रेडमी वॉच को कंपनी 160+ स्पोर्ट्स मोड, 50+ विजेट कस्टमाइज़ेशन, नाइट मोड, DND मोड, थिएटर मोड, वॉटर क्लियरिंग मोड के साथ लाती है।
  • Redmi Watch 5 Lite स्मार्टवॉच को कंपनी 470mAh की बैटरी के साथ लाती है।

स्मार्ट वॉच को नॉर्मल इस्तेमाल तक 18 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ लाया गया है। जबकि हेवी यूज के साथ 12 दिन तक काम कर जाती है। इस वॉच को पहन कर स्विमिंग भी की जा सकती है। कंपनी की यह वॉच 5ATM 50 meters वॉटर रेजिस्टेंट है। वॉच स्विम ट्रैकिंग में भी काम आएगी। Redmi Watch 5 Lite वॉच बिल्ट इन एलेक्सा के साथ आती है। वॉच में कैलेंडर को सिंक कर अपने जरूरी टास्क को भी मैनेज कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!