राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं. चौकी अर्जुन कुमार कुर्रे के मार्गदर्शन में थाना गैंदाटोला के अपराध क्रमांक 17/22 धारा 435, 436, 34 भादवि के आरोपियों सोहनलाल साहू पिता बालाराम साहू उम्र 32 साल, दीपक कुमार बंजारे पिता स्व. गैंदलाल बंजारे उम्र 34 साल, सुभाष यादव पिता अमरसिंग यादव उम्र 22 साल, हरिचंद साहू पिता प्यारेलाल साहू उम्र 26 साल, गीतादास साहू पिता विष्णुलाल साहू उम्र 26 साल सभी निवासी ग्राम हैदलकोड़ो थाना गैंदाटोला, जिला राजनांदगांव का जो घटना दिनांक 24 जनवरी के रात्रि करीबन 12.30 बजे वाहन डी आई 207 क्रमांक सीजी 08 ए ई 7381 एवं घर को डीजल डालकर आग लगा देने की प्रार्थी गिरधर कुमार साहू पिता मानसिंग साहू उम्र 26 साल निवासी ग्राम हैदलकोड़ो थाना गैंदाटोला की लिखित आवेदन पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना गैंदाटोला पुलिस द्वारा हिकमत अमली से पूछताछ कर साक्ष्य सबूत एकत्र कर आरोपियानो के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर आज त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण के निराकरण में थाना प्रभारी निरीक्षक अमृतलाल साहू के नेतृत्व में सउनि सत्तुलाल कंवर, सउनि विजय टेम्भुरकर, प्रधान आरक्षक गजाधर भुआर्य, प्रधान आरक्षक लेवन ठाकुर, आरक्षक हिरेन्द्र देशमुख, आरक्षक आशीष तम्बोली, आरक्षक श्रवण पैकरा का विशेष योगदान रहा।