Online Dating LOVE STORY: पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत के सचिन मीणा की ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान प्यार होने वाली कहानी तरह ही एक और लव स्टोरी (LOVE STORY) सामने आई है। फर्क यहां सिर्फ ये है कि लड़की ने नहीं बल्कि लड़के ने सरहद की सीमा लांघ डाली। हालांकि उसके लिए ये जी जा जंजाल बन गया और प्यार पाने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) जाने की जगह कश्मीर का युवक जेल में पहुंच गया। पूरा मामला गुजरात (Gujarat) के कच्छ का है।
दरअसल 36 साल का इम्तियाज शेख जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir ) के बांदीपुरा जिले का रहने वाला हैं। सोशल मीडिया पर इम्तियाज को पाकिस्तानी (मुल्तान) महिला इन्फ्लुएंसर (Pakistan Female Influencer) पसंद आ जाती है। इसके बाद वो महिला से मिलने के लिए पाकिस्तान जाने का फैसला करता है।
इसके बाद युवक इम्तियाज शेख पाकिस्तान जाने के लिए अपेन घर बांदीपुरा से 1675 किलोमीटर दूर कच्छ में सीमा के पास खावड़ा गांव पहुंचता है। इम्तियाज को लगा कि कच्छ से कानूनी तौर से पाकिस्तान में प्रवेश कर सकता है। इम्तियाज ने अधिकारियों से अनुमति प्राप्त करने के लिए स्थानीय निवासियों से सहायता मांगी। इसकी भनक पुलिस को जैसे ही मिली वैसे ही इम्तियाज शेख को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस ने बताया कि इम्तियाज ने यहां तक पहुंचने के लिए गूगल मैप का सहारा लिया और कच्छ पहुंच गया। पुलिस अधीक्षक सागर बागमर ने बताया कि इम्तियाज मुल्तान शहर की एक पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से प्रभावित था और उसने उस महिला इन्फ्लुएंसर से मिलने का फैसला किया।
मानसिक रूप से कमजोर है इम्तियाजः
अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते बताया कि इम्तियाज शेख को हिरासत में लेने के बाद सारी जांच की गई। युवक मानसिक रूप से कमजोर है। जम्मू-कश्मीर में शेख के परिवार और स्थानीय पुलिस से भी तथ्यों के मिलान के लिए मदद ली गई है। इसके बाद जब पुलिस को कोई खतरा नहीं लगा तो उसे छोड़ दिया गया। घुसपैठ को लेकर इस इलाके में सुरक्षा काफी सख्त रहती हैय़