कानपुर। भारत के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 146 रनों पर सिमट गई. पहली पारी में मिली 52 रनों की लीड के बाद अब भारत को जीत के लिए 94 रन बनाने हैं, जबकि अभी 64 ओवर खेले जाने बाकी हैं.
बांग्लादेश की ओर से दूसरी पारी में शादमान इस्लाम ने सर्वाधिक 50 रन बनाएं, उनके बाद मुशफिकुर रहीम ने अपने 37 रनों की बदौलत पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन बाकी के बल्लेबाज ज्यादा साथ नहीं दे पाए और 47 ओवरों में 146 रनों पर पूरी टीम आल आउट हो गई.
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए, आकाशदीप के खाते में महज एक विकेट आया. जसप्रीत बुमराह ने महज 1.70 रनों के औसत से विकेट लिए, वहीं अश्विन ने 3.30 और जडेजा ने 3.40 के औसत से विकेट लिए.