महिलाओं की सुरक्षा के लिए “अभिव्यक्ति“ ऐप की शुरूआत

बिना थाने पहुंचे पुलिस तक अपनी शिकायत पहुंचा सकती हैं महिलाएं

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) श्रीमती सुरेशा चौबे के नेतृत्व में अभिव्यक्ति ऐप का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा। इसी कड़ी में “ अभिव्यक्ति“ ऐप का प्रचार प्रसार किया गया। महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु इस ऐप के इस्तमाल के लिए सबसे पहले महिलाओं को अपने मोबाईल फोन में प्ले स्टोर से अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करना है, जिसमें उन्हें साईन इन करना है, अपना मोबाईल नंबर डालना है, ओटीपी आयेगा उसे ऐप में डालना है, केवायसी अपडेट करना है, जिसके बाद महिलाएं कभी भी इस ऐप के माध्यम से अपनी शिकायत अपलोड कर तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती है।
कार्यक्रम के दौरान डीएसपी श्रीमती नेहा वर्मा, निरीक्षक श्रीमती सतरूपा ताराम व अन्य महिलायें एवम् पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

 

error: Content is protected !!