गैंगस्टर अमन साहू को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया

रायपुर। गैंगस्टर अमन साहू को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया. झारखंड पुलिस और क्राइम ब्रांच के सशस्त्र जवान कोर्ट में मौजूद है. बता दें कि अमन साहू पर रायपुर के टेलिबांधा इलाके में एक व्यवसायी के कार्यालय के बाहर फायरिंग करने का आरोप है. यह घटना शहर में दहशत फैलाने वाली थी और इसके पीछे अमन साहू की भूमिका होने का संदेह है. पुलिस ने इस मामले में अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. अमन साहू के बारे में कहा जा रहा है कि वह लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह का सक्रिय सदस्य है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग भारत के कई राज्यों में अपने अपराधों के लिए कुख्यात है. अमन साहू के गैंग से जुड़ाव की पुष्टि के बाद पुलिस इस मामले में और भी बड़े खुलासे की उम्मीद कर रही है.

रायपुर पुलिस अब अमन साहू से उसके गैंग के बारे में जानकारी निकालने की कोशिश करेगी. इसके साथ ही, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस फायरिंग की घटना के पीछे कोई और बड़ी साजिश थी और इसमें कौन-कौन शामिल थे. पुलिस अमन साहू से पूछताछ कर उसके बाकी साथियों का भी पता लगाने की कोशिश करेगी.

error: Content is protected !!