शरद पूर्णिमा के अवसर पर अचौद एवं पेंड्री में लोककला महोत्सव का आयोजन कल…

बालोद/गुंडरदेही.  शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर कल यानि  16 अक्टूबर, बुधवार को सुबह 9.00 बजे से रात्रि तक ग्राम अचौद एवं पेंड्री ( गुंडरदेही )में लोककला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रदेश के विभिन्न विभिन्न जिलों से अनेकों कार्यक्रमों का प्रस्तुति किया जावेगा। उक्त आयोजन में आप सादर आमंत्रित है।जहां पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को एकता के सूत्र में पिरोने का प्रयास युवा साथियों के द्वारा किया जिसमें – पुरातन आदिवासी (मांदरी) नृत्य, माता जस गीत, सुवा-ददरिया, नंदात देवार गीत, रामायण, फाग गीत एवं छत्तीसगढ़ी लोककला मंच ‘कारीबदरिया’ की प्रस्तुति होगा। जिनके मुख्य अतिथि कुँवर सिंह निषाद  (विधायक, विधानसभा गुंडरदेही), अध्यक्षता श्रीमती सुचित्रा हेमंत साहू,(अध्यक्ष, जनपद पंचायत गुंडरदेही),  विशेष अतिथिश्री पुष्पेंद्र कुमार चंद्राकर, (सदस्य, जिला पंचायत बालोद), दीपक कुमार साहू(सदस्य, जनपद पंचायत गुंडरदेही), थानसिंह मंडावी जी (पूर्व सांसद प्रतिनिधि) श्रीमती उत्तरा बसंत चन्द्राकर (सरपंच, ग्राम पंचायत अचौद) , प्राण कुमार साहू (अध्यक्ष, ग्राम विकास समिति अचौद) एवं टी. व्ही. सुब्बाराव  (प्राचार्य, शास.उ.मा.वि. अचौद) होगें.

error: Content is protected !!