IND vs NZ 1st Test: बारिश ने मजा किया किरकिरा, क्या आज हो पाएगा टॉस?आया ये बड़ा अपडेट…

IND vs NZ 1st Test Day 1: बारिश की वजह से टॉस और मैच शुरू होने में देरी हो रही है, और पहले दिन का खेल धुलने का खतरा मंडरा रहा है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने दिया ये अपडेट

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चिन्नास्वामी स्टेडियम से बारिश का अपडेट देते हुए लिखा कि ‘बेंगलुरु में पहले दिन की शुरुआत बारिश से हुई. भारी बारिश के कारण टॉस में देरी हो रही है.’

IND vs NZ 1st Test Day 1: बेंगलुरु में अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम?

सीरीज का महत्व

भारत को हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से जीत मिली थी. अब रोहित सेना इस सीरीज में न्यूजीलैंड का भी क्लीन स्वीप की कोशिश करेगी. भारत के घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ उसका रिकॉर्ड शानदार रहा है और टीम इंडिया इस परंपरा को जारी रखना चाहेगी.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच अब तक 62 टेस्ट मुकाबले हुए हैं, जिनमें टीम इंडिया ने 22 जबकि कीवी टीम ने 13 मैच जीते हैं. 27 मैच ड्रॉ रहे. अब तक दोनों देशों के बीच कुल 22 टेस्ट सीरीज हो चुकी हैं, जिनमें 12 भारत ने और 6 न्यूजीलैंड ने जीती हैं। 4 सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुईं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत का स्क्वाड- रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

न्यूजीलैंड का स्क्वाड- डेवोन कॉनवे, केन विलियम्सन, मार्क चैपमैन, विल यंग, डेरेल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर, रचिन रवींद्र, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), एजाज पटेल, बेन सीयर्स, मैट हेनरी, टिम साउथी, विलियम ओ’रूर्के.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!