विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. वोटर्स को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक वादे किए जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को हरिद्वार के लोगों से 4 बड़े वादे किए. उन्होंने कहा कि अगर सत्ता में आए तो 4 लाख लोगों को रोजगार देंगे. साथ ही LPG सिलेंडर 500 रुपये से कम कीमत पर मिलेगा. वर्चुअल रैली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी ने किसानों के जख्मों पर नमक छिड़का है. जाखड़ ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि आप राजनीति से दूर रहे. आप लखीमपुर खीरी की घटना भूल गए हैं जिसमें गृह राज्यमंत्री अपराधी था. मुख्यमंत्री को लेकर सुनील जाखड़ ने कहा कि सीएम के लिए मेरा नाम न आने से बीजेपी दुखी और केजरीवाल नाराज हैं लेकिन चन्नी को सीएम किसने बनाया. राहुल गांधी ने उन्हें सीएम बनाया.
कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान करने में हो रही देरी पर शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) ने हमला बोल दिया है. एसएडी के हरचरण बैंस ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने में अप्रत्याशित देर, भ्रम और नौटंकी ये दर्शाती है कि दलित मुख्यमंत्री को स्वीकार करने में विपक्षी दल कितना महान है. राहुल गांधी पंजाब के लुधियाना में थे. चुनाव प्रचार के दौरान लुधियाना पहुंचे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बीच बैठे नजर आए.