Benjamin Netanyahu On Hamas–Israel War: एक साल से चल रहा हमास-इजराइल युद्ध कल (19 अक्टूबर) खत्म हो जाएगा। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के क्रूर चीफ याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) को मार गिराने के बाद इसका ऐलान किया। उन्होंने 17 अक्तूबर को अपने संबोधन में कहा कि वो हमास के साथ जारी युद्ध को कल ही खत्म कर देगें, लेकिन इसके लिए हमास को उन बंधकों को रिहा करना होगा, जो उनके कैद में है। एक जानकारी के अनुसार हमास के कब्जे में अभी भी कम से कम 102 लोग हैं। उनको छुड़ाने के लिए इजरायल हर तरह से कोशिश कर रहा है।
बता दें कि याह्या सिनवार को 7 अक्टूबर 2023 के इजरायल पर हुए हमले का मास्टरमाइंट माना जाता है। 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर बड़ा हमला किया था। इस हमले में 1200 इजरायलियों की मौत हो गई थी। इसके बाद ही इजरायल ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान किया था।