आकाशीय बिजली गिरने से रोकने तड़ित चालक लगाए जाने की मांग

राजनांदगांव। बरसात के समय प्राकृतिक आपदाओं का समय रहता है गरज के साथ बिजली कभी-कभी मौत का कारण बन जाती हैं। ऐसी परिस्थितियों सुननी पढ़ने के लिए अगर पहले से ही कोई तैयारी करे तो शायद दुर्घटनाओं को रोका जा सकता। छत्तीसगढ़ राजपूत महासभा के अध्यक्ष अजय परिहार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम राजनांदगांव के जिलाधीश को पत्र लिखकर आकाशीय बिजली से होने वाले दुर्घटनाओं को रोकने तड़ित चालक लगाए जाने की मांग की है। बारिश के समय में लोग बारिश से बचने के लिए उपयुक्त स्थान ढूंढते है और वहाँ पर दुर्घटना का शिकारहो जाते है।

इस दुर्घटना को रोकने के लिए जिले की समस्त ग्राम पंचायतो, पेट्रोल पम्प और अन्य जगह जहाँ पर जनसमुदाय आते जाते रहते है वहाँ सभी जगहो पर वर्तमान स्थिति को देखते हुए तड़ित चालक का उपयोग किया जाना अतिआवश्यक है। जिससे किसी भी तरह की दुर्घटना (जान माल) का नुकसान ना हो पाए। राजनांदगांव जिले के ग्राम जोरातराई (मुढ़ीपार) मे आकाशीय बिजली से स्कूली छात्रों की मौत के मंजर ने समूचे प्रदेश को हिला कर रख दिया था वर्तमान में हुए दुर्घटना को देखते हुए इस उपाय को सुचारू रूप से संचालित करना चाहिए।

error: Content is protected !!