आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के आधिकारिक ईमेल आईडी पर यह धमकी भरा संदेश मिला. जिसके बाद CISF ने शाहगंज थाने में मामला दर्ज कराया है.
अज्ञात शख्स ने ईमेल के जरिए एयरपोर्ट पर 50 किलो RDX रखने की बात कही थी. अज्ञात ने पुलिस और मुख्यमंत्री को भी खुला चैलेंज दिया था. मेल में लिखा ‘3 अगस्त 2024 को आगरा एयरपोर्ट में 50 किलो आरडीएक्स रखने वाला हूं. अब एक बार फिर आगरा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है.
दिल्ली में पिछले 8 दिनों में मिले कई मामले
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में आए दिन ऐसी धमकियां मिल रही हैं. दिल्ली में ही पिछले आठ दिनों में आठ अलग-अलग एफआईआर दर्ज किए हैं, जिसमें बम से उड़ाने की धमकी के बारे में बताया गया है. इन उड़ानों में अकासा, एअर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा शामिल हैं, जो दिल्ली से विभिन्न घरेलू और विदेशी गंतव्यों की ओर जाती हैं. पुलिस ने कहा कि इन मामलों की जांच की जा रही है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमकी भरे मैसेज एक्स पर प्राप्त हुए थे, जिन्हें बाद में अधिकारियों ने खारिज कर दिया. पहला मामला 16 अक्टूबर को बेंगलुरु जाने वाली अकासा की फ्लाइट को निशाना बनाने से जुड़ा था, जिसमें 180 से अधिक लोग सवार थे. विमान को दिल्ली लौटना पड़ा. अगले दिन, पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को पत्र लिखकर धमकी भरे मैसेज पोस्ट करने वाले खाते की जानकारी मांगी.