राजनांदगांव। 15-20 दिन तक कॉलेजों के बंद रहने के बाद अब जिले के सभी 19 कॉलेज में चहल-पहल फिर से शुरू हो गई है। विश्व विद्यालय के आदेश और राज्य शासन की भी आज्ञा से अब कॉलेजों में फिर से पढ़ाई तेज हो जायेगी।
जिले के सभी कॉलेजों के लीड कॉलेज शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य के एल टांडेकर ने बताया कि कोविड 19 के संक्रमण दर में कमी आने, विश्वविद्यालय सहित शासन का आदेश प्रसारित हो जाने के बाद अब कल से कॉलेजों में अध्ययन -अध्यापन फिर जोर पकड़ लेंगे। बताया गया कि वार्षिक परीक्षा की तैयारियां तो चल ही रही हैं। महाविद्यालयों के खुलने से अब प्रायोगिक परीक्षायें भी शुरू हो जायेंगी। श्री टांडेकर ने बताया कि जिले में कुछ और महाविद्यालय अस्तित्व में आ रहे हैं।