राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के ठेलकाडीह सहसपुर दल्ली के बीच अज्ञात तीन बाइक सवार युवकों ने सीमेंट व्यापारी के मुनीम से सात लाख 80 हजार रुपये लूटकर ले गए। घटना शुक्रवार शाम छह बजे की आसपास की है।
राजनांदगांव निवासी सीमेंट व्यापारी चंद्रशेखर अग्रवाल सीमेंट और वाशिंग पाउडर की सप्लाई करता है। अपने मुनीम डोमर सिंह देवांगन को वसूली के लिए गंडई भेजा था। मुनीम गंडई से करीब सात लाख 80 हजार रुपये वूसली कर मोटर साइकिल से राजनांदगांव लौट रहा था, तभी ठेलकाडीह थानांतर्गत सहसपुर-दल्ली डामर प्लांट के पास लघुशंका के लिए रुका। लघुशंका कर जैसे ही मोटर साइकिल को चालू किया अज्ञात चोर मुनीम डोमर सिंह के मोबाइल और बैग में रखे रकम को लूटकर भाग निकले।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। लूटपाट की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मुनीम अन्य दिनों की तरह रकम वसूली कर वापस लौट रहा था। पुलिस ने संदेह जताया है कि अज्ञात बाइक सवार तीन आरोपित काफी दूर से पीछे करते हुए आ रहे होंगे, और सूनसान का फायदा उठाकर रकम लेकर भाग गए।
ठेलकाडीह थाना के जांच अधिकारी कैलाश साहू ने कहा, सीमेंट व्यापारी के मुनीम से सात लाख 80 हजार रुपये की लूटपाट हुई है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे हैं। शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। क्षेत्र में रात्रि पेट्रोलिंग भी तेज कर दी गई है।