Gardening Tips: सर्दी, गर्मी हो या फिर बरसात, हर मौसम में बागीचों में चींटियों का आतंक देखने को मिलता है. चींटियों को आप एक बार तो घर से निकाल सकते हैं, मगर बगीचे में चीटियों ने घर बना लिया तो उसे निकालना मुश्किल है. ये पौधों की ग्रोथ और हेल्थ दोनों को नुकसान पहुंचाती हैं. ऐसे में आप बाजार से पेस्टिसाइड लाकर स्प्रे करते हैं. लेकिन आप कुछ घरेलू उपाए करके इस नुकसान को बचा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.
लहसुन के छिलके और कली का घोल
आप अक्सर लहसुन के छिलकों को कचरे में फेंक देते हैं. मगर, ये छिलके चीटियां भगाने में मददगार हैं. लहसुन के छिलके और कली में प्राकृतिक कीटनाशक गुण होते हैं. इसके लिए आपको करना सिर्फ इतना है कि लहसुन की कलियों को पीसकर पानी में उबालें. अब इस घोल को ठंडा करके बोतल में छान लें. इसके बाद इस पौधों में स्प्रे करें.
दालचीनी का करें छिड़काव
दालचीनी का इस्तेमाल भी चीटियां भगाने में कर सकते हैं. दालचीनी की खुशबू चींटियों को पसंद नहीं होती, ऐसे में इसका इस्तेमाल बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. दालचीनी पाउडर या पानी को पौधों के आसपास छिड़काव करें.
हरी मिर्च का स्प्रे
चींटियों को भगाने के लिए हरी मिर्च का स्प्रे कारगर है. सूखी या हरी मिर्च को पीसकर पानी में उबाल लें. अब इस घोल को छानकर चींटियों वाली जगह पर स्प्रे करें. (Gardening Tips)