सुकमा में 7 नक्सलियों ने किया सरेंडर

सुकमा। सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने 7 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. जो पिछले कई सालों से नक्सल संगठन में काम कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि पुना नर्कोम अभियान का असर हुआ है. सभी सरेंडर नक्सली इस योजना से प्रभावित हुए है. साथ ही समाज के साथ जुड़कर आगे जीवन यापन करने संकल्प लिया है.

आज बीजापुर में नक्सली हमला – नक्सलियों ने भोपालपटनम सड़क पर IED ब्लास्ट कर दिया। चिन्नाकोड़ेपाल के टी पॉइंट में हुई ब्लास्ट की इस घटना में सर्चिंग में निकले जवानों को निशाना बनाया गया। इस ब्लास्ट में 5 CRPF जवानों के घायल होने की खबर भी है। सभी घायल जवान CRPF 153 बटालियन के बताए जा रहे, घायल जवानों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। घटना की जानकारी ASP पंकज शुक्ला ने दी।

 

error: Content is protected !!