कौशांबी. जिले से तीन तलाक का मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपनी पत्नी को फोन कर तीन बार तलाक बोलकर उसे छोड़ दिया. इतना ही नहीं अब वह दूसरी शादी भी करने जा रहा है. महिला ने मामले को लेकर सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाते हुए युवक की शादी रुकवाने और कार्रवाई करवाने की अपील की है.
बता दें कि पूरा मामला कोखराज थाना क्षेत्र के शाखा बरीपुर गांव का है. जहां इकतेशा सिद्दीकी नाम की महिला की शादी गांव के ही शाहबाज अहमद के साथ 2016 में हुई थी. महिला का आरोप है कि शुरुआत के एक साल दोनों के बीच सब कुछ ठीक-ठाक चला. उसके बाद महिला का शौहर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से तंग करने लगा. इस दौरान दोनों की 2 बेटियां भी हुई. जिन्हें देखते हुए महिला अपने पति के जुल्म सहती रही.
महिला का कहना ये भी है कि पिछले महीने उनके बीच फिर विवाद हुआ. इस दौरान उसके पति ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद महिला अपने बेटियों के साथ मायके चली गई. फिर एक दिन शौहर ने फोन कर तीन तलाक दे दिया. अब पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. साथ ही सीएम योगी से अपील की है कि वो उसकी और उसकी बेटियों की सुरक्षा के लिए शाहबाज की दूसरी शादी रुकवाएं और उसके खिलाफ कार्रवाई करें.