IND vs PAK: तैयार हो जाइए, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला…

India vs Pakistan Match on 30 November: क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों को लेकर फैंस हमेशा ही उत्साहित रहते हैं. अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेन इन ब्लू एक बार फिर पाकिस्तान से भिड़ेगी. फैंस के लिए गुड न्यूज ये है कि इस टूर्नामेंट से पहले ही भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होगा. यह मुकाबला 50 ओवरों वाले अंडर-19 एशिया कप में खेला जाएगा, शेड्यूल के अनुसार, 30 नवंबर को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.

दरअसल, एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने अंडर-19 एशिया कप टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी किया है, जो 29 नवंबर से 8 दिसंबर तक दुबई और शारजाह में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान समेत एशिया की कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

अंडर 19 एशिया कप में भारतीय टीम 30 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अंडर-19 एशिया कप अभियान की शुरुआत करेगी. फिर 2 और 4 दिसंबर को शारजाह में क्रमशः जापान और मेजबान यूएई के खिलाफ मैच खेलना है. इस टूर्नामेंट में ग्रुप ए और बी की टॉप 2 टीमें 6 दिसंबर को सेमीफाइनल में भिड़ेंगी, फाइनल मुकाबला 8 दिसंबर को होगा.

किस ग्रुप में कौन सी टीमें?

ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, जापान, यूएई
ग्रुप बी- मौजूदा चैंपियन बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल

पहले दिन 2 मैच होंगे

अंडर 19 एशिया कप टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 29 नवंबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होगा, जबकि उसी दिन श्रीलंका और नेपाल भी एक-दूसरे से भिड़ेंगे.

टूर्नामेंट में भारत का दबदबा, 8 बार जीता है खिताब

भारत अंडर-19 एशिया कप में 8 बार खिताब जीतकर सबसे सफल टीम है, जबकि बांग्लादेश मौजूदा चैंपियन है. इस बार जापान, नेपाल और यूएई जैसी टीमें 2023 एसीसी पुरुष अंडर-19 प्रीमियर कप से क्वालीफाई करके मुख्य टूर्नामेंट में आई हैं.  टीम इंडिया ने 2021 में यूएई में आखिरी बार यह खिताब जीता था, जबकि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के नाम एक-एक खिताब हैं.

इन तीन टीमों के बीच होगी अंडर-19 ट्राई सीरीज

अंडर-19 एशिया कप के पहले अफगानिस्तान, पाकिस्तान और यूएई 16 से 26 नवंबर तक अंडर-19 ट्राई सीरीज में भी हिस्सा लेंगे, जो उनके लिए एक तैयारी का अवसर होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!