महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री को लेकर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान…

लखनऊ. शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री पर रोक लगाई जाने वाली मांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, मुस्लिमों के तीर्थ स्थल मक्का-मदीना में 40 किलोमीटर पहले ही हिंदुओंं को ये कहकर रोक दिया जाता है कि ये मुस्लिमों का तीर्थ स्थल है. यहां तुम्हारा क्या काम है. तो कुंभ भी हमारा है, तुम्हारा क्या काम है.

आगे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने ‘बटोगे तो कटोगे’ बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, बटोगे तो कटोगे का नारा दिया जा रहा है और बटने से बचाने वाले को काटा जा रहा है. गाय सभी को बटने से बचाती है, लेकिन आज उसकी दशा हमारे देश में क्या है. लोग डॉलर कमाने के लिए गाय को बेधड़क काट रहे है और इन्हें रोकने के लिए सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.

इतना ही नहीं उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति का भी जिक्र किया और जनता को एकनाथ शिंदे के साथ खड़े रहने की सलाह दी. साथ ही ये भी कहा कि मैं उनका समर्थन करूंगा. समर्थन करने के पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा, 78 साल में किसी ने गाय को माता कहने की हिमाकत नहीं की, लेकिन महाराष्ट्र सीएम ने किया और उन्होंने गाय को माता का दर्जा दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!