ट्रंप कैबिनेट का हिस्सा बने भारतवंशी विवेक रामास्वामी, संभालेंगे सरकारी विभाग का जिम्मा

अगले साल 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले, डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टीम को बनाने में जुटे है. कई महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियों के बाद, उन्होंने एलॉन मस्क और विवेक रामास्वामी को महत्वपूर्ण काम सौंपा है. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि एलॉन मस्क और विवेक रामास्वामी विभाग की अगुवाई करेंगे. सोशल मीडिया पोस्ट कर ट्रंप ने इसकी जानकारी दी.

ट्रंप ने मुझे बताया कि वह बड़े एलॉन मस्क और अमेरिकी देशभक्त विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर सरकारी एफिशियंसी डिपार्टमेंट की अगुवाई करेंगे, जो बचाने वाले अमेरिका अभियान के लिए आवश्यक है. दोनों महान लोग मिलकर मेरी सरकार में ब्यूरोक्रेसी को साफ करने से लेकर बेफिजूल खर्च को कम करने, रिपब्लिकन नेताओं ने लंबे समय से DOGE के उद्देश्यों को पूरा करने का सपना देखा है. वे गैरजरूरी नियमों को खत्म करने और संघीय एजेंसियों को फिर से बनाने पर काम करेंगे, जो संभवतः हमारे समय का मैनहट्टन प्रोजेक्ट बन सकता है. मैनहटन प्रोजेक्ट अमेरिकी सरकार का था, जिसके तहत अमेरिका ने परमाणु बम बनाए.

अमेरिकी कैबिनेट में शामिल होने पर मस्क ने कहा कि डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशियंसी, इससे सरकारी धन बर्बाद करने वालों को सीधा संदेश जाएगा. जवाब में विवेक रामास्वामी ने कहा कि एलॉन मस्क ने कहा कि हम इसे हल्के में नहीं लेंगे, बल्कि गंभीरता से काम करेंगे. रामास्वामी ने राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का समर्थन किया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना समर्थन ट्रंप को वापस ले लिया.

ट्रंप ने पहले माइक वॉल्ट्ज को अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया था. अमेरिकी सीनेट में इंडिया कॉकस के प्रमुख वॉल्ट्ज अमेरिका की मजबूत सुरक्षा नीति की वकालत करते हैं, और वह ट्रंप के देश की सुरक्षा को और मजबूत करने के वादों के दृढ़ समर्थक हैं. वॉल्ट्ज रूस-यूक्रेन युद्ध और मध्य ईस्ट में लंबे समय से चल रहे.

टॉम होमन, इमिग्रेशन और कस्टम एनफोर्समेंट (ICE) के पूर्व प्रमुख, डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बॉर्डर जार में नियुक्त किया गया है. आक्रामक बॉर्डर एनफोर्समेंट के समर्थक होमन सीनेट समुद्री और विमानन सुरक्षा की देखरेख करेंगे, साथ ही निर्वासन का कामकाज भी देखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!