पंजाब को दहलाने को कोशिश नाकाम

पड़ोसी देश और आतंक को पनाह देने वाला पाकिस्तान लगातार ड्रोन के जरिए भारत के खिलाफ साजिशें रच रहा है. ताजा मामला पंजाब में अमृतसर का है. यहां के अजनाला सेक्टर में पंज गराई पोस्ट के नज़दीक ड्रोन के जरिए दो पैकेट फेंके गए हैं. हालांकि इन पैकट के अंदर विस्कोटक सामग्री है या नशीले पदार्थ हैं, इसकी जांच जारी है. फिलहाल बीएसएफ ने इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि रात करीब साढ़े 12 बजे अजनाला सेक्टर में पंज गराई पोस्ट के नज़दीक एफडब्ल्यूडी सैनिकों ने पाकिस्तान की ओर से भारत की ओर आने वाली संदिग्ध उड़ने वाली वस्तु की भनभनाहट सुनी. इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की. बाद में बीएसएफ ने डॉग हैंडलर के साथ घग्गर और सिंघोक गांव में तलाशी अभियान चलाया.

तलाशी के दौरान अब तक संदिग्ध प्रतिबंधित पदार्थ के साथ पीले रंग के दो पैकेट बरामद किए गए हैं. हालांकि इन पैकट के अंदर विस्कोटक सामग्री है या नशीले पदार्थ हैं, इसकी जांच जारी है.

error: Content is protected !!