हिंदी और बंगाली सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस मुनमुन सेन (Moon Moon Sen) पर दुखों का पहाड़ टुट पड़ा है. एक्ट्रेस के पति भारत देब वर्मा (Bharat Dev Varma) का आज 19 नवंबर को कोलकाता में निधन हो गया है. घर में ही सुबह करीब 9 बजे भारत देब वर्मा ने आखिरी सांसे ली हैं. खबर है कि उनकी बिगड़ती शारीरिक स्थिति के कारण उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए कोलकाता के ढाकुरिया स्थित एक निजी अस्पताल से एंबुलेंस भेजी गई थी. हालांकि, एम्बुलेंस उनके घर पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया है.
दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल से एम्बुलेंस सेवा को हैरिंगटन स्ट्रीट स्थित उनके आवास पर बुलाया गया, जहां 75 वर्षीय भारत देब वर्मा (Bharat Dev Varma) रहते थे, इन्होंने दिवंगत रितुपर्णो घोष और दीप्ति नवल के साथ ‘मेमोरीज इन मार्च’ में अभिनय किया था. उन्हें ‘हबी’ के नाम से जाना जाता था.
राजघराने से ताल्लुक रखते थे भारत
भारत देब वर्मा (Bharat Dev Varma) त्रिपुरा के राजघराने से थे. भरत की मां इला देवी कूच बिहार की राजकुमारी थीं और जयपुर की महारानी गायत्री देवी की बड़ी बहन थीं. उनकी दादी इंदिरा वडोदरा के महाराजा सेरजी राव गायकवाड़ तृतीय की इकलौती बेटी थीं. उनकी शादी अभिनेत्री मुनमुन सेन (Moon Moon Sen) से हुई थी और वे अभिनेत्री राइमा सेन (Raima Sen) और रिया सेन (Riya Sen) के पिता हैं. मौत का कारण अभी ज्ञात नहीं है.
ममता बनर्जी ने जताया दुख
बता दें कि भारत देब वर्मा (Bharat Dev Varma) के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मुनमुन सेन के पति और खुद मेरे बहुत बड़े शुभचिंतक भरत देव वर्मा के निधन से दुखी हूं. वह वास्तव में मेरे लिए बहुत प्यार करने वाले और स्नेही थे और मैं उसकी यादों को हमेशा संजोकर रखूंगी. वह वास्तव में मुझे अपने परिवार का हिस्सा मानते थे और उनका निधन मेरे लिए बहुत बड़ी क्षति है. आज सुबह खबर मिलने के बाद मैं उनके बालीगंज स्थित आवास पर गई, जहां उनकी बेटी रिया मौजूद थीं. मुनमुन और राइमा दिल्ली से आ रहे हैं. मैंने दिवंगत लोगों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.’