राजनांदगांव। पुलिस महानिरीक्षक रेंज राजनांदगांव दीपक कुमार झा के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग कि निर्देशन पर समस्त राजपत्रित अधिकारियों को ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम/अपहृत (बालक/बालिकाओं) की खोजबीन कर बरामद करने एवं आरोपियों के विरूद्ध त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु कहे जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में अपने-अपने अनुविभाग में नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक, एस.डी.ओ.पी डोंगरगांव दिलीप सिसोदिया, एस.डी.ओ.पी. डोंगरगढ़ अशीष कुंजाम के नेतृत्व में राजनांदगांव जिले के विभिन्न थानों में दर्ज प्रकरणों पर विशेष रूचि लेकर थाना कोतवाली के अप.क्र.- 46/21, 62/22, 59/24, 72/24, 67/24, 83/24, थाना डोंगरगढ़ के अप.क्र.- 57/24, 66/24, 68/24, 72/24, 75/24, 105/24, थाना बसंतपुर के अप.क्र.- 30/24, थाना बोरतलाव के अप.क्र.- 07/24, थाना डोंगरगांव के अप.क्र.- 57/24, थाना छुरिया के अप.क्र.- 39/24, 43/24
थाना गैंदाटोला के अप.क्र.- 25/24, थाना लालबाग के अप.क्र.- 11/21, 28/24, 12/24, 46/24, 48/24, 71/24, 80/24, ओपी चिखली के अप.क्र.-16/03, विगत 15 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत् 04 बालक एवं 22 बालिक कुल 26 अपहृत नाबालिकों को बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। राजनांदगांव पुलिस ने तलाश कर उनके माता-पिता को सुपुर्द किया तो उनके मुरझाए चेहरे फिर से खिल उठे। जिले में ऑपरेशन मुस्कान जारी है।