राजनांदगांव। श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों एवं मोहल्लो में निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ देने राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना प्रारंभ की गयी। योजना के तहत मोबाईल मेडिकल यूनिट वेन के माध्यम से वार्डो में जाकर निःशुल्क बिमारियों की जॉच कर दवा का वितरण किया जाता है। शासन से नगर निगम के लिये प्राप्त 4 मोबाईल मेडिकल यूनिट वेन के माध्यम से प्रतिदिन श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों एवं वार्डो में जाकर निः शुल्क जॉच कर रही है जिसका संस्कारधानी राजनांदगांव में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है और लोगो को इससे स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। गत माह जनवरी में 4 मोबाईल मेडिकल यूनिट वेन के माध्यम से नगर के 11873 हितग्राहियोें का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसका औसत प्रति एम.एम.यू. 124 रहा, जो कि हमारे पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। एम.एम.यू. मोबाईल मेडिकल यूनिट वेन वार्डो मेे जाकर कोरोना का टीकाकरण भी कर रही है और निःशक्तजनों को घर जाकर वैक्सीनेशन की सुविधा प्रदान कर रही है। अब तक 16 हजार 6 सौ 12 लोगों को मोबाईल मेडिकल यूनिट वेन के माध्यम से कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।
निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि चारो मोबाईल मेडिकल यूनिट वेन निगम सीमाक्षेत्र में प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से वार्डो एवं श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों मे दिन तथा तिथि के अनुसार जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे है जिसमें लोग स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ निःशुल्क लैब टेस्ट एवं निःशुल्क दवा का लाभ ले रहे है। उन्होंने बताया कि जनवरी माह में निगम सीमाक्षेत्र के 11873 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जो प्रति वेन युनिट 124 का औसत रहा, जोकि प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा। इसके अलावा मोबाईल मेडिकल यूनिट वेन शासकीय व निजी स्कूल, कालेज के अलावा निगम सीमाक्षेत्र के छात्रावास, बाल सम्प्रेषण गृह तथा वृद्धा आश्रम मे जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा का वितरण कर रहे है। साथ ही शासकीय आयजनों में भी योगदान देकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि मोबाईल मेडिकल यूनिट वेन स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ कोरोना टीकाकरण कार्य भी कर रही है हर वार्ड में पहुचने से लोग उत्साह से कोरोना टीका लगवा रहे है। इसके अलावा निःशक्तजनों के घर जाकर टीका लगाने की सुविधा भी उपलब्ध करा रहे है, जिससे निःशक्तजन जो चल-फिर नहीं सकने के कारण वैक्सीनेशन के लिये जा नहीं सकते वे घर बैठे इसका लाभ ले रहे हैै। उन्होने बताया कि वर्तमान में एम.एम.यू. शहर के स्कूल मंे जाकर 15 से 18 वर्ष तक तथा बुस्टर डोज वेक्सीन लगाने के कार्य मंे भी सहायता कर रही है। इस माह एम.एम.यू. के माध्यम से 3 फरवरी से 8 फरवरी तक शहर के स्कूलो में जाकर 15 से 18 वर्ष तक के विद्यार्थियों को भी वेक्सीन लगाया गया जिसके तहत लगभग 33 सौ बच्चो का टीकाकरण सम्पन्न कराया गया और अब तक 16 हजार 6 सौ 12 लोगों को मोबाईल मेडिकल यूनिट वेन के माध्यम से कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि वर्तमान में मौसमी एवं संक्रामक बीमारी को ध्यान में रखते हुये प्रत्येक वार्ड में नियमित रूप से 4 मोबाईल मेडिकल यूनिट वेन के माध्यम से स्वस्थ्य परीक्षण किया जा रहा हैै। जिसमें लोग उत्साह से जाकर स्वास्थ्य जॉच करा रहे है और लोगों को लाभ भी मिल रहा है। उन्होंने बताया कि मोबाईल यूनिट वेन के माध्यम से वार्डो मे जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करने पर जिला चिकित्सालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य परीक्षण का दबाव कम हो रहा है, क्योकि लोगों को अपने घर के पास ही स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ मिल रहा है। उन्होंने मौसमी एवं संक्रामक बीमारी को ध्यान में रखते हुये स्वास्थ्य परीक्षण कराकर लाभ लेने की अपील की है। साथ ही उन्होंने नागरिकों से कोरोना संक्रमण से बचने टीकाकरण कराने की अपील की है और कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने की भी अपील की है।