Jharkhand Elections 2024 LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand vidhan sabha chunav) के आखिरी और सेकेंड फेज में आज 12 जिलों की 38 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। चुनाव आयोग ने सुबह 9 बजे के वोटिंग आंकड़े जारी कर दिए हैं। राज्य की सभी 38 सीटों पर सुबह 11 बजे तक औसतन 31.37% मतदान हो चुका है।
बता दें कि 14,218 पोलिंस स्टेशन में से 31 बूथों पर शाम 4 बजे मतदान खत्म हो जाएगा। सेकेंड फेज की 38 में से 18 सीटें संथाल, 18 सीटें उत्तरी छोटानागपुर और दो सीटें रांची जिले की हैं। दूसरे चरण 38 सीटों में NDA की तरफ से भाजपा 32 और आजसू 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, INDIA ब्लॉक में झामुमो 20, कांग्रेस 12, राजद 2 और माले 4 सीटों पर लड़ रही है।
बीजेपी ने 68 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि सहयोगी AJSU पार्टी ने 10, जेडीयू ने दो और लोक जनशक्ति (रामविलास) ने एक सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं इंडिया ब्लॉक में, जेएमएम ने 43 सीटों पर, कांग्रेस ने 30, आरजेडी ने 6 और सीपीआई (एमएल) ने 4 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं और कुछ सीटों पर दोस्ताना लड़ाई भी है।
संथाल परगना के विभिन्न जिलों का मतदान प्रतिशत आ चुका है। इसके मुताबिक सुबह 11 बजे तक पाकुड़ में 35.15 फीसदी हुआ है। देखें किस जिले में कितना प्रतिशत मतदान हो चुका हैः-
देवघर
- मधुपर : 33.47%
- सारठ : 36.86%
- देवघर : 29.40%
पाकुड़
- लिट्टीपाड़ा:-34.71%
- पाकुड़:-33.42 %
- महेशपुर:-38.35 %
साहिबगंज
- राजमहल विधानसभा- 28.75
- बोरियो विधानसभा क्षेत्र कुल प्रतिशत- 33.12
- बरहेट विधानसभा क्षेत्र कुल प्रतिशत- 31.50
गिरिडीह में जिल कुल 31.51 फीसदी मतदान हुआ है।
- धनवार विधानसभा 32.3%
- बगोदर विधानसभा 32.5%
- जमुआ विधानसभा 28.63%
- गांडेय विधानसभा 33.39%
- गिरिडीह विधानसभा 30.76%
- डुमरी विधानसभा 31.68%
मधुपुर में मतदान पदाधिकारी गिरफ्तार
मधुपुर में मतदान पदाधिकारी गिरफ्तार (Polling officer arrested) किया गया है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी की @ECISVEEP मधुपुर विधानसभा के बूथ नंबर 111 के मतदान पदाधिकारी को झामुमो के पक्ष में मतदान कराने के कारण गिरफ़्तार कर लिया गया है।
धनबाद में निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव और बीजेपी समर्थक आपस में भिड़े
वहीं धनबाद में निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव और बीजेपी समर्थक आपस में भिड़ पड़े। धनबाद के बाघमारा विधानसभा में कतरास कॉलेज बूथ में निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के पर्ची बांटने को लेकर भाजपा समर्थकों ने विरोध किया है। बीजेपी समर्थकों ने पर्ची को जला दिया गया। इससे यहां कुछ देर के लिए तनाव माहौल है। सूचना मिलने पर सुरक्षा बल के जवान पहुंचे और शत्रुघ्न महतो और रोहित यादव के समर्थकों को कॉलेज परिसर से बाहर निकाला।
528 कैंडिटेट्स मैदान में
चुनाव आयोग के मुताबिक, दूसरे फेज में 528 कैंडिटेट्स मैदान में हैं। इनमें से 55 महिला उम्मीदवार हैं। 127 करोड़पति हैं, जबकि 148 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। इसी फेज में सीएम हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी और विपक्ष के नेता अमर बाउरी, मंत्री इरफान अंसारी चुनाव लड़ रहे हैं। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।