इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बुधवार को एक और आतंकी हमला हुआ। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में विस्फोटक से लदे वाहन में विस्फोट से 11 सैनिकों की मौत हो गई। कई जख्मी हैं। मृतकों की संख्या कहीं-कहीं 17 बताई गई है।
पाकिस्तानी तालिबान से अलग हुए गुट हाफिज गुल बहादुर समूह ने इसकी जिम्मेदारी ली है। बता दें, पाकिस्तान में अगले साल फरवरी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। इससे पहले एक के बाद एक आतंकी हमलों के कारण भारत के अलावा अन्य टीमें भी आने से इनकार कर सकती हैं।
पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में एक सुरक्षा चौकी पर विस्फोटक से भरे वाहन में विस्फोट कर दिया, जिसमें कम से कम 11 सुरक्षा बल मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।
लगातार आतंकियों के निशाने पर पाक सेना
- यह हमला हाल के महीनों में सबसे घातक बताया जा रहा है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का बन्नू जिला अशांत माना जाता है। यहां पाकिस्तानी तालिबान का असर है। यहां पहले भी हमले हो चुके हैं।
- सरकार की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई, लेकिन सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों ने कहा कि सेना की टुकड़ी ने इस इलाके में आतंकियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा था।
- बता दें, नवंबर 2022 से पाकिस्तान में हिंसा में लगातार वृद्धि देखी गई है, जब पाकिस्तानी तालिबान ने इस्लामाबाद में सरकार के साथ एक महीने का संघर्ष विराम समाप्त कर दिया था।
चैंपियंस ट्रॉफी पर पड़ेगा असर
यह हमला ऐसे समय हुआ है जब पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की दावेदारी लेने के बेकरार है। यदि किसी कारण से यह आयोजन पाकिस्तान में नहीं हुआ, तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को भारी आर्थिक नुकसान होगा।
बता दें, सुरक्षा कारणों से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पहले ही टीम को भेजने से इनकार कर चुका है। इसके बाद से बीसीसीआई और पीसीबी के बीच तनातनी चल रही है। फैसला आईसीसी को करना है।