West Bengal By-Election Result 2024 : पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी ने भाजपा को बड़ा झटका दिया है, जहां टीएमसी ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है, जिसमें राज्य की 6 सीटों पर उपचुनाव हुए थे.
पश्चिम बंगाल की सिताई सीट पर टीएमसी की संगीता रॉय ने 165984 वोटों से जीत हासिल की है. बीजेपी के दिलीप कुमार इससे चुनाव हार गए हैं. TMC के जयप्रकाश टोप्पो ने मदारीहाट विधानसभा सीट से बीजेपी के राहुल लोहार को पराजित किया है. नैहाटी विधानसभा में टीएमसी के सनत डे ने बीजेपी के रूपक मित्रा को 49277 वोटों से हराया है. तलडांगरा विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) और हरोआ विधानसभा सीट पर टीएमसी प्रत्याशी (TMC) ने जीत हासिल की.
BJP के गढ़ में ममता ने लगाई सेंध
राज्य के दक्षिणी क्षेत्र में मेदिनीपुर, मदारीहाट, सिताई, नैहाटी, हरोआ और तालडांगरा विधानसभा सीटें हैं, जो तृणमूल कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. बीजेपी को मदारीहाट सीट में झटका लगा है, जो राज्य के उत्तरी भाग में है, जहां बीजेपी मजबूत है. लेकिन इस बार ममता बनर्जी ने बीजेपी के गढ़ में सेंधमारी करने में सफल रही हैं.
बंगाल रेपकांड के बाद कमजोर दिख रही थी टीएमसी
पश्चिम बंगाल में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई रेप की घटना के बाद, टीएमसी को उपचुनाव में मुश्किलें बढ़ सकती थीं. लेकिन टीएमसी ने उपचुनाव में मजबूत उम्मीदवारों को उतारा और चुनाव बदल दिया.