राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढ़ई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल द्वारा जिले में चलाये जा रहे अवैध शराब बिक्री व परिवहन एवं जुआ-सट्टा के रोकथाम हेतु कल थाना प्रभारी छुरिया व्यासनारायण चुरेन्द्र के द्वारा अवैध शराब परिवहन की रोकथाम हेतु टीम बनाकर को रेड कार्यवाही करते हुए 4 आरोपियों को पकड़कर आबकारी अधिनियम के तहत् गिरफ्तार किया है। जिनमें 2 आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। कार्यवाही का विवरण निम्नवारः 1. अपराध क्र० 66/22 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट आरोपी कुन्दन चंद्रवंशी पिता मनराखन चंद्रवंशी उम्र 28 साल निवासी ग्राम लुलीकसा थाना गैंदाटोला जिला राजनांदगांव।
2. अपराध क्र. 67/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट आरोपी लीलाधर गुरूपंच पिता सुखराम गुरूपंच उम्र 25 साल, योगेन्द्र दफे बेसरा पिता दफे बेसरा उम्र 26 साल दोनों निवासी चिल्हाटी थाना चिचगढ़ जिला गोंदिया (महाराष्ट्र) एवं
3. अपराध क्र० 68 / 22 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट आरोपी रामचंद उइके पिता सुराज सिंग उईके उम्र 43 साल निवासी ग्राम कल्लूबंजारी थाना छुरिया जिला राजनांदगांव के खिलाफ कार्यवाही की गई हैं।