शीतकालीन सत्र: पीएम मोदी बोले-‘जनता से नकारे गए लोग संसद नहीं चलने देते…

इससे पहले अपने भाषण की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2024 का अंतिम चरण चल रहा है और देश 2025 की तैयारी कर रहा है. संसद का यह सत्र कई मायनों में खास है। सबसे खास बात है संविधान के 75वें वर्ष की शुरुआत. कल संविधान सदन में सभी लोग हमारे संविधान की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मनाएंगे।

20 दिसंबर तक चलेगा सत्र

बता दें कि  ये सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। संसद के शीतकालीन सत्र में मोदी सरकार वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) और ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ (one nation one election) समेत कम से कम 16 विधेयक पेश करेगी। लोकसभा में आठ और राज्यसभा में दो विधेयक लंबित हैं।

ये विधेयक शीतकालीन सत्र में किए जा सकते हैं पेश

इस सत्र में सरकार पांच नए बिल पेश करेगी। इसमें शिपिंग सेक्टर से जुड़े तीन बिल शामिल है। सरकार कोस्टल शिपिंग बिल, इंडियन पोर्ट्स बिल, मर्चेंट शिपिंग बिल पेश करेगी।भारतीय शिपिंग के विकास के लिए तीनों बिल काफी अहम है। वहीं, पहले से पेश 13 बिल को पास कराने के लिए लिस्ट किया गया। इनमें इनमें बैंकिंग लॉ अमेंडमेंट बिल और वक्फ बिल भी लिस्ट में शामिल है। लोकसभा बुलेटिन के अनुसार, लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक और मुसलमान वक्फ विधेयक समेत आठ विधेयक लंबित हैं। साथ ही राज्यसभा में दो विधेयक लंबित हैं। एक देश एक चुनाव विधेयक इस संसद सत्र में पेश करने की उम्मीद कम ही है।

error: Content is protected !!