Action against Drug Trafficking: ड्रग्स तस्करों के खिलाफ भारतीय तटरक्षकों (Indian Coast Guards) ने बड़ी कार्रवाई की है। अंडमान सागर (Andaman Sea) से मछली पकड़ने वाली नाव से लाई जा रही 5 टन ड्रग्स जब्त (5 tons of drugs recovered) किया है। मामले में 14 पाकिस्तानी नागरिक समेत कुल 25 लोगों को हिरासत में लिया गया है। रक्षा अधिकारियों ने इसे अब तक बरामद की गई नशीली दवाईयों की सबसे बड़ी खेप होने का दावा किया है।
अंडमान सागर में हो रही इस ड्रग तस्करी को रोकने भारतीय तट रक्षकए नौसेना व गुजरात पुलिस के आतंकरोधी दस्ते ने ज्वाइंट ऑपरेशन सागर मंथन-4 लॉन्च किया था। जिसके खुफिया जानकारी के आधार पर अंडमान में एक विशेष जहाज की शिनाख्त की जिसे नौसेना के गश्त दलों ने पकड़ा जिसमें ड्रग की बड़ी खेप की तस्करी की जा रही थीण् तस्करी पर की गई इस बड़ी कार्रवाई की सराहना करते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसे सरकार की नशीली दवाओं के खिलाफ मजबूत प्रतिबद्धता और विभन्न एजेंसियों की बेहतर समन्वय का उदाहरण बताया है।
इस साल अब तक 3500 किलोग्राम नशीले प्रदार्थ जब्त
नशीली दवाईयों की तस्करी को रोकन इस कई बड़ी सफलता मिली हैए इस साल अब तक समुद्री रास्तों से लाए 3500 किलोग्राम नशीले प्रदार्थ जब्त किया गया है। वही नशीले प्रदार्थो की तस्करी मामले में कई विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। इनमें 11 ईरानी और 14 पाकिस्तानी नागरिक शामिल है। इनके खिलाफ कोर्ट में सुनवाई चल रही है जिन्हे न्यायिक रिमांड पर जेल में रखा गया है।
कुछ दिनों पहले एनसीबी ने 700 किलो मिथ किया जा जब्त
इस माह के शुरुआत में नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) व अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने गुजरात के तट से 8 ईरानी नागरिकों को गिरफतार किया था। इन ईरानी नागरिकों के कब्जे से 700 किलो मेथामफेटामाईन, मिथ जब्त किया गया था।