संसद का शीतकालीन सत्र 2024 शुरू हो गया है, जो 20 दिसंबर तक चलने वाला है. इस शीतकालीन सत्र में भाजपा सांसद अरुण गोविल (Arun Govil) ने पहली बार अपना सवाल पूछा है. हर घर में आज भी रामायण के श्रीराम के नाम से जाने जाने वाले फेमस होने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) ने ओटीटी को लेकर पहला सवाल पूछा है.
संसद में अरुण गोविल (Arun Govil) ने कहा कि आज के समय में ओटीटी का कंटेंट ऐसा है कि आप फैमिली के साथ बैठकर टीवी नहीं देख सकते हैं. चलिए बताते हैं आखिर टीवी के राम ने ओटीटी कंटेंट को लेकर क्या सवाल दागे हैं.
रामानंद सागर के रामायण सीरियल में ‘राम’ की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) ने ओटीटी को लेकर कहा कि परिवार के साथ बैठकर फिल्में-सीरीज देखना दुश्वार हो चुका है. सरकार को इस मामले में ठोस कदम उठाना चाहिए. जो भी कंटेंट प्रोवाइडर हैं, उन्हें नियमों के दायरे में लाना चाहिए.
ओटीटी को लेकर बहस
मालूम हो, ओटीटी को लेकर लंबी बहस रही है. कभी गालियों की भरमार, तो कभी बोल्ड सीन्स के चलते समय-समय पर इसे सेंसरशिप में लाने की मांग होती रही है. वहीं एक धड़ा ऐसा भी है, जो क्रिएटिविटी के चलते इसे सेंसरशिप से आजादी की मांग करता है.