Jaipur: भारतीव रिजर्व बैंक ने लगातार 10वीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति की मीटिंग में रेपो और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला हुआ है.
लोन की ब्याज दरें तय करने वाला रेपो रेट अभी 4% और रिवर्स रेपो रेट 3.35% है. हालांकि आरबाआई गवर्नर ने चेतावनी दी है कि मार्च तक महंगाई पीक पर पहुंचने की आशंका है. इसके अलावा आपका लोन भी फिलहाल सस्ता नहीं होगा.
अखिल राज्य ट्रेड एण्ड इंडस्ट्री एसोसियेशन ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजों का स्वागत किया है. रेपो एवं रिवर्स रेपो दरों में कोई परिवर्तन नहीं करने को इंडस्ट्री हितैषी कदम बताया है.
आरतिया के मुख्य संरक्षक आषीश सराफ ने बताया कि कोरोना पेण्डेमिक को देखते हुये भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 22 मई 2020 के बाद से दरों में बदलाव नहीं किया गया है. रेपो रेट में बदलाव नहीं होने का फायदा कर्जदारों को मिलेगा, जिन लोगो ने होम लोन, कार लोन आदि लिया हुआ है तथा ई.एम.आई. भर रहे हैं, उन्हें इसका लाभ प्राप्त होगा.
आरतिया के मुख्य सलाहकार कमल कन्दोई ने बताया कि चूंकि 2020 से कोराना की वजह से आर्थिक गतिविधियां पूर्ण रूप से बंद रही तथा अब धीरे-धीरे बजार में पूंजी की मांग बढने लगी है. ऐसे में कैश रिजर्व रेशो नहीं बढ़ाने से पूंजी की उपलब्धता कम हो जाएगी तो महंगाई बढने की संभावना है.