मैं देख रहा हूं मतदाता कभी अच्छे कामों को भूलते नहीं- पीएम मोदी

उत्तराखंड। उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, मैं देख रहा हूं कि मतदाता कभी अच्छे कामों को भूलते नहीं हैं, अच्छे इरादों को भूलते नहीं हैं और कभी भी नेक नियत वालों का साथ छोड़ते नहीं हैं. इस चुनाव को भाजपा से ज्यादा जनता-जर्नादन लड़ रही है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ का संकल्प लेकर काम कर रही है. लेकिन हमारा विरोध करने वालों का फॉर्मूला है- ‘सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट’! पूरे देश में कांग्रेस की नीति रही है- सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट.” PM Modi के भाषण की बड़ी बातें अब उत्तराखंड विकास के शिखर की तरफ बढ़ चला है, उत्तराखंड को एक नई पहचान मिल रही है. बीजेपी ने अपना जो संकल्प पत्र जारी किया है, वो भी विकास की नई ऊर्जा से भरा हुआ है.

error: Content is protected !!